Table of Content
संजय दत्त की बायोपिक फिल्म “संजू” से लगता हैं रणबीर के करियर में काफी बदलाव आने वाला है| हर कोई रणबीर की जमकर तारीफ कर रहा है। रणबीर की दमदार अदाकारी की झलक फिल्म के ट्रेलर में साफ तौर पर देखी जा सकती है | ये कहना गलत नहीं होगा इस फिल्म से रणबीर ने ये साबित कर दिया की अभिनय उनके खून में है |आज हम आप को बताते है इस फिल्म से जुडी एक ख़ास बात |
दरअसल इस फिल्म के प्रोड्यूसर विधू विनोद चोपड़ा इस फिल्म के लिए रणवीर सिंह को लेना चाहते थे |उन्हें लगता था की इस रोल के लिए रणवीर सिंह से बेहतर कोई नहीं होगा,लेकिन वहीं राज कुमार हिरानी रणबीर कपूर के पक्ष में थे | और वो जिद पर अड़ गए थे की फिल्म में संजय दत्त का किरदार रणबीर कपूर ही निभाएंगे |
हाल ही में विधु विनोद चोपड़ा ने इस राज़ से पर्दा उठाया अपने एक इंटरव्यू के दौरान | उन्होंने कहा “रणबीर को कास्ट करने का आइडिया राजू का था| जब उसने मुझे रणबीर के बारे में बताया तब मैं बहुत ज्यादा खुश नहीं था| मुझे लगता था कि कोई और जैसे रणवीर सिंह इस रोल को ज्यादा बेहतर कर सकता है। मुझे लगता था रणवीर ज्यादा दमदार हैं और उनके अंदर खुद को संजय दत्त के किरदार के अनुरूप ढालने की इमोशनल डेप्थ भी है| लेकिन राजू इसी पर अड़े रहे कि रणबीर ही इस किरदार के लिए परफेक्ट हैं |और जब हमने शूटिंग शुरू की और रणबीर संजय दत्त बने तो मुझे ऐसा लगा कि मैं अपने शब्दों को चबा जाऊं। मुझे लगता है कि रणबीर कपूर स्वेगर और आत्मा दोनों से संजय दत्त बन गए | खैर, इस बात में कोई दो राय नहीं हैं कि रणबीर, संजय दत्त के किरदार में दमदार और प्रभावी नजर आ रहे हैं”|
फिल्म “संजू” में आप सभी को संजय दत्त के हर पहलु ,हर रंग और हर सच को दिखाया गया है | शुरुआत में फिल्म की कहानी को लेकर भी राजकुमार हिरानी और विधू विनोद चोपड़ा में काफी बहस होती थी |विधु विनोद चोपड़ा ने बताया की “जब राजकुमार हिरानी ने मुझे फिल्म की कहानी नैरेट करनी शुरू की कि संजय दत्त की जिंदगी में यह सब कुछ हुआ है, तब मैं चौंक गया था | पहली दफा मुझे लगा कि यह सब बेतुकी बातें हैं और संजू कहीं न कहीं राजकुमार हिरानी को सच नहीं बता रहा है | पर बाद में जब मैंने खुद सच जानने की कोशिश की तब जाकर पता चला की कई ऐसे सच है जो अभी तक शायद किसी को पता हो |
“संजू” फिल्म का सभी को बेसब्री से इंतज़ार है फिर चाहे वो आम दर्शक हो या कोई सेलिब्रिटी |
.webp) 
                        
 
                         
                                     
                                                                    


_1735214375.webp)








